Jabalpur News: जबलपुर में फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर रहेगा पूरा फोकस

जबलपुर में फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर रहेगा पूरा फोकस
उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर हुई बैठक में विमानन कंपनियों ने मांगों पर उचित कदम उठाने का दिया आश्वासन

Jabalpur News: जबलपुर से दूसरे शहरों के लिए ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट चलें और जो उड़ानें अभी हैं उनकी टाइमिंग भी फ्लायर्स की संख्या को देखते हुए लिया जाए। इसके साथ ही जबलपुर के साथ उड़ानों को लेकर जो भेदभाव हो रहा है उस पर भी विचार किया जाए। म.प्र. उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में शुक्रवार को डुमना एयरपोर्ट में भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर-जनरल सुनील जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विमानन कंपनियों ने आश्वासन दिया कि जो भी मांगें और सुझाव आए हैं उस पर अमल किया जाएगा और जबलपुर से फ्लाइट बढ़ाने पर पूरा फोकस रहेगा।

बैठक में याचिकाकर्ता की ओर से डॉ. पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव सहित उनके अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय, याचिकाकर्ता अधिवक्ता सिद्धार्थ दत्त, याचिकाकर्ता पार्थ श्रीवास्तव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य संघी, अलका सिंह, विनिता आहूजा, डीजीसीए की ओर से दिनेश कुमार, डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव रत्न पाण्डेय, इंडिगो एयरलाइंस से निदेशक संजीत भट्टाचार्य, एयरपोर्ट मैनेजर हिनाश्री आनंद सहित अधिवक्ता सिद्धार्थ शर्मा, मयंक उपाध्याय, एयर इंडिया एयरलाइंस से अधिवक्ता कुनाल ठाकरे, एलाइंस एयर से श्री दत्ता, विमानन निदेशक म.प्र. सरकार की ओर से मुख्य अभियंता जेपी शर्मा, एलाइंस एयर से सन्नी पॉल, म.प्र. सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत रूपराह, उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली एवं केन्द्र सरकार की ओर से संजय कुमार पटेल, प्रीति सिंह अधिवक्ता आदि उपस्थित हुए।

जबलपुर से कनेक्टिविटी जरूरी

बैठक में जबलपुर से देश के विभिन्न शहरों जैसे कोलकाता, जयपुर, पुणे, हैदराबाद, रायपुर आदि के लिए हवाई सुविधा चालू करने की बात हुई। वहीं मुम्बई, नई दिल्ली, जैसे शहरों में हवाई जहाज के फेरे बढ़ाने व उड़ानों के समय को बदलने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न हवाई कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सकारात्मक रूप से उच्च न्यायालय में लंबित जनहित याचिका में की गई मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने जबलपुर एयर कनेक्टिविटी माॅनिटरिंग समिति गठित करने का भी सुझाव दिया।

Created On :   1 Nov 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story