- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रबंधन ने लिखकर दिया इस अंजुमन में...
Jabalpur News: प्रबंधन ने लिखकर दिया इस अंजुमन में अब शुक्रवार को नहीं रहेगी छुट्टी

Jabalpur News: अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल मढ़ाताल के प्रबंधन ने रविवार की बजाय शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की और इसके मैसेज बच्चों के पालकों को भेजे गए। मैसेज मिलते ही पालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया और कहा गया कि जब सभी स्कूलों में रविवार को अवकाश रहता है तो यहां ऐसा क्यों किया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी विरोध किया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन से जानकारी ली। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल ही गेट का ताला तुड़वाया और अपने फैसले को पलटते हुए पूर्व की भांति रविवार को ही अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।
अंजुमन स्कूल का मामला शुक्रवार को सोशल मीडिया से लेकर आम चर्चाओं तक में उस वक्त गहरा गया जब यह पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने साप्ताहिक अवकाश रविवार की बजाय शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इसका खुलासा कुछ पालकों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली के समक्ष किया। इसमें कहा गया कि स्कूल के 117 वर्षों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि अवकाश रविवार की बजाय शुक्रवार को किया जाए, लेकिन इस बार ऐसा किया गया है। स्कूल की ओर से प्रिंसिपल और टीचर्स द्वारा सभी बच्चों के पालकों को मैसेज किए गए जिसमें कहा गया कि स्कूल के नए शिक्षण सत्र 2025 में साप्ताहिक अवकाश रविवार के स्थान पर शुक्रवार को रहेगा और रविवार को स्कूल सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक खुलेगा।
लिखकर दिया कि आदेश बदल गया है
मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी अंजुमन स्कूल पहुंचे तो वहां अंजुमन इस्लामिया वक्फ के अध्यक्ष मो. अनवर मिले। उनसे जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने साफ कहा कि नए सत्र में स्कूल संचालन समिति ने अपने एक निर्णय में साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन किया था जिसे बदल दिया गया है और अब पूर्व की भांति रविवार को ही अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस आशय का एक पत्र भी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इसके बाद यह मामला समाप्त हो गया।
तर्क दिया कि बच्चे शुक्रवार को आते नहीं
स्कूल प्रबंधन की तरफ से तर्क दिया गया कि अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल मढ़ाताल में शुक्रवार को नाममात्र की उपस्थिति रहती है और यही कारण है कि अवकाश का दिन बदला गया था। हालांकि इसमें खुद पालकों ने ही विरोध किया और यह कहा गया कि जब पूरा शहर बंद रहता है ऐसे में रविवार को बच्चों को स्कूल भेजने में कई प्रकार की समस्याएं सामने आएंगी।
अवकाश में परिवर्तन की जानकारी मिलने पर हम स्कूल पहुंचे थे कि आखिर मामला क्या है समझा जाए तो वहां पता चला कि स्कूल की चाबी गुम गई है। कुछ देर इंतजार के बाद ताला तोड़ा गया और प्रबंधन ने लिखकर दिया कि अवकाश रविवार को ही रहेगा। प्रबंधन को समझाइश दी गई कि शासन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए।
-घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी
Created On :   1 Nov 2025 1:53 PM IST












