- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चौराहे पर यात्री बसों और ई-रिक्शा...
Jabalpur News: चौराहे पर यात्री बसों और ई-रिक्शा चालकों का कब्जा, बेपटरी हुआ क्षेत्र का यातायात

Jabalpur News: दमोहनाका चौक राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गया है। यहां चौराहे पर यात्री बसों और तिपहियों की धमाचौकड़ी से यातायात बेपटरी हो चला है। दीनदयाल बस स्टैंड की ओर से आने वाली यात्री बसों और तिपहियों के जमावड़े से लोगों का चौक से निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते यात्री बसों के चालक बीच सड़क पर बसों को खड़ा कर देते हैं, जिससे मेट्रो बसों और अन्य वाहनों को निकलने तक की जगह नहीं बचती है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि चौराहे का यातायात बेकाबू हो गया है। अनदेखी के चलते हर वक्त यहां यात्री बसों और ई-रिक्शा चालकों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे मेट्रो बसें निर्धारित बस-स्टॉप पर खड़ी नहीं हो पातीं। मेट्रो बस में सवार होने वाले यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या रोज की है। इसके बाद भी ट्रैफिक विभाग आंख बंद किए हुए है।
फ्लाईओवर निर्माण के बाद भी नहीं मिली राहत
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि दमोहनाका चौक शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल है। फ्लाईओवर शुरू होने के बाद भी लोगों को यहां ट्रैफिक की समस्या से राहत नहीं मिल रही है। यहां चौराहे के आसपास सवारी ऑटो और ई-रिक्शा चालक वाहन खड़ा कर सवारियों का इंतजार करते हैं। चौराहे पर दिन भर हैवी ट्रैफिक बना रहता है। यहां से दोपहिया, चार पहिया वाहनों के साथ भारी वाहन निकलते हैं। यात्री बसों और तिपहियों के चौराहे पर खड़े रहने से यातायात बाधित हो रहा है, जिससे दिन में कई-कई बार जाम लग जाता है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चौराहे पर यातायात बाधित करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमणों को हटाने के लिए नगर निगम के साथ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।
संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी यातायात
अतिक्रमण भी बन रहे बाधक
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि दमोहनाका चौराहे पर फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण हो गए हैं। चौराहे और सड़क पर खान-पान के ठेले-टपरों की भरमार है। अतिक्रमणों के कारण भी यातायात प्रभावित हो रहा है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमणों को हटाया जाता है लेकिन ठेले-टपरे दोबारा जम जाते हैं।
Created On :   1 Nov 2025 1:05 PM IST












