Jabalpur News: हाईकोर्ट ने विधायक को पक्षकार बनाने के लिए दी अनुमति, जारी किया नोटिस

हाईकोर्ट ने विधायक को पक्षकार बनाने के लिए दी अनुमति, जारी किया नोटिस
रज्जाक प्रकरण में जवाब-तलब

Jabalpur News: हाई कोर्ट के दखल के बाद आरोपी अब्दुल रज्जाक ने याचिका दायर करने के तीन माह बाद विधायक संजय पाठक पर आरोप लगाया है। आरोप है कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण रज्जाक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री व मौजूदा विधायक संजय पाठक के इशारे पर की जा रही है।

विगत 29 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने अब्दुल रज्जाक से पूछा था जिस विधायक व खनन कारोबारी पर वे आरोप लगा रहे हैं, उन्हें नामजद पक्षकार क्यों नहीं बना रहे। मामले पर शुक्रवार को रज्जाक की ओर से आवेदन प्रस्तुत कर विधायक संजय पाठक को पक्षकार बनाने की अनुमति मांगी गई। जस्टिस विवेक अग्रवाल व जस्टिस एके सिंह की खंडपीठ ने आवेदन स्वीकार करते हुए विधायक को पक्षकार बनाने की अनुमति देते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि जब अब्दुल रज्जाक अगस्त 2021 से लगातार जेल में बंद था, तो उसी दौरान उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आपराधिक प्रकरण कैसे दर्ज कर लिए गए।

अब्दुल रज्जाक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अली, शारिक अकील फारुकी व अमित रायजादा ने बताया कि विधायक के दबाव में सरकार द्वारा उनके मुवक्किल को लगातार परेशान किया जा रहा है। दलील दी गई कि रज्जाक के खिलाफ दर्ज कई मामलों में अभी तक अंतिम रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है। जैसे ही एक मामले में जमानत मिलती है, उसी समय दूसरे प्रकरण में गिरफ्तारी दिखा दी जाती है। यह अनुचित है।

Created On :   1 Nov 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story