Jabalpur News: जुलाई में आगे चल रही बरसात अगस्त में पिछड़ी उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

जुलाई में आगे चल रही बरसात अगस्त में पिछड़ी उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी
  • मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में मानसून एक्टिविटी घटने की संभावना जताई है।
  • पिछले साल 5 अगस्त तक 33.71 इंच बारिश हुई, इस वर्ष 30.36 इंच तक पहुंचा आंकड़ा
  • अगले कुछ दिन और मानसून एक्टिविटी रहेगी कम

Jabalpur News: मानसून एक्टिविटी घटने के साथ ही बारिश का आंकड़ा बीते साल के मुकाबले पिछड़ने लगा है। जुलाई माह में जहां पिछले वर्ष के मुकाबले बारिश के आंकड़े आगे चल रहे थे, अगस्त माह के शुरुआती दिनों में बारिश न के बराबर होने से इनमें गिरावट देखी गई।

बीते साल 5 अगस्त तक 33.71 इंच बारिश दर्ज हुई थी, जबकि इस वर्ष 5 अगस्त तक 30.36 इंच वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों में मानसून एक्टिविटी घटने की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश में फिलहाल किसी तरह का स्ट्राॅन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं है। बादलों के साथ थमकर बरसात की संभावना कम है। इधर बढ़े हुए तापमान ने मंगलवार को गर्मी की यादें ताजा कर दीं। सुबह से धूप खिली रही, जिसके चलते गर्मी का अहसास दिन भर रहा। उमस ने भी लोगों को हलाकान किया।

सामान्य से 5 डिग्री अधिक तापमान

शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। शहर के आसपास हवा का रुख फिर से दक्षिण पश्चिमी है। अगले 24 घंटे में संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

Created On :   6 Aug 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story