- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक तरफ अंडरग्राउंड केबलिंग का दावा...
Jabalpur News: एक तरफ अंडरग्राउंड केबलिंग का दावा दूसरी तरफ बिजली के तारों का मकड़जाल

- बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से आम उपभोक्ता परेशान
- शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक तरफ अंडरग्राउंड केबलिंग के दावे किए जा रहे हैं
Jabalpur News: मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के घटिया मेंटेनेंस कार्य से बार-बार बिजली गुल हो रही है। शहर हो या गांव हर जगह आम उपभोक्ता परेशान हैं। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक तरफ अंडरग्राउंड केबलिंग के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिजली के पोलों पर तारों का मकड़जाल फैला हुआ है।
मालवीय चौक, श्रीनाथ की तलैया, अंधेरदेव, बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज और आसपास के एरिया में ऐसा कोई गली-मोहल्ला नहीं होगा जहां एक पोल से 10 से 30 घरों की सप्लाई नहीं की जा रही हो। सिविक सेंटर दवा मार्केट के पास तो एक पोल से 50 से ज्यादा दुकानों में सप्लाई हो रही है, जिसके कारण आए दिन फाल्ट हो रहे हैं, जिसके सुधार को लेकर अनुभवी लाइनमैनों तक को मशक्कत करना पड़ती है।
लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ सुधार, कोतवाली निवासी अरिहंत जैन ने बताया कि उनका घर मुख्य मार्ग के समीप गली में है, जहां एक ही पोल से कई घरों की बिजली सप्लाई होती है। जिसके कारण कभी बंदर तो कभी जरा सी हवा चलने के कारण बिजली गुल हो जाती है।
जिसको लेकर उनके साथ मोहल्ले के कई लोग विगत दो वर्ष से एमपीईबी दफ्तर हो या 1912 में शिकायतें भी करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसी तरह श्रीनाथ की तलैया निवासी मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनके घर का कनेक्शन जिस पोल से है, उससे कई घरों की लाइनें जुड़ी हुई हैं। जिसकी वजह से आए दिन जरा सी गड़बड़ी के कारण बिजली गुल हो जाती है।
Created On :   6 Aug 2025 3:33 PM IST