Jabalpur News: वेटिंग अभी भी कम नहीं, प्लेटफाॅर्म के बाहर तक यात्रियों की भीड़

वेटिंग अभी भी कम नहीं, प्लेटफाॅर्म के बाहर तक यात्रियों की भीड़
  • रविवार को यात्रियों से ओवरलोड होकर रवाना हुई जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन, हर रूट पर एक जैसे हाल
  • लगभग एक हजार सीटों की इस ट्रेन में 7 सौ से ज्यादा सीटें जबलपुर से ही भर गईं।

Jabalpur News: जबलपुर से चलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली हर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। हर कोच में सीट के लिए जद्दोजहद अभी भी जारी है। जबलपुर से अब रविवार की शाम को जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन रवाना हुई जिसमें ज्यादातर यात्री मथुरा के थे। अब मथुरा-वृंदावन जाने वालों की भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है। वहीं रक्षा बंधन पर्व के बाद अब वापस लौटने वाले यात्रियों की संख्या ट्रेनों में बढ़ी है।

अभी भी दिल्ली, मुंबई, भोपाल की सभी ट्रेनें लगभग फुल चल रही हैं। ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है, वहीं कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं। इसके कारण प्लेटफाॅर्म के साथ ही स्टेशन के बाहर तक यात्रियों की भीड़ लगी है। हर जगह लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

रेलवे स्टेशन में रही निगरानी, स्कैनर मशीन खराब

यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रविवार को भी चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। यह जरूर है कि मुख्य रेलवे स्टेशन में लगी लगेज स्कैनर मशीन खराब हो गई जिसके कारण यात्रियों के सामान की जांच नहीं हो पाई, जबकि अभी कुछ दिन पहले ही स्टेशन में देशी पिस्टल के साथ आरोपी को पकड़ा गया था इसके बाद भी सावधानी नहीं बरती जा रही है।

दो ट्रिप चलानी पड़ी ट्रेन

ट्रेनों में पर्व के कारण बढ़ी भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाये गये। यह भी दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त नहीं थे जिसके कारण दो ट्रिप जबलपुर से दिल्ली और दिल्ली से जबलपुर के लिए स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। एक ट्रेन 14 अगस्त को गई थी और 15 अगस्त को वहां से वापस आई थी, वहीं दूसरी ट्रेन रविवार को रवाना हुई।

लगभग एक हजार सीटों की इस ट्रेन में 7 सौ से ज्यादा सीटें जबलपुर से ही भर गईं। यह ट्रेन कटनी, दमोह, सागर, झांसी मथुरा होते हुए आज सोमवार को 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 18 अगस्त को ही दोपहर 12:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 8 बजे जबलपुर आएगी।

Created On :   18 Aug 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story