Nagpur News: डॉ. बोधनकर को नैरोबी में स्क्रॉल ऑफ ऑनर सम्मान पर कैंसर रिसर्च सेंटर की ओर से सत्कार

डॉ. बोधनकर को नैरोबी में स्क्रॉल ऑफ ऑनर सम्मान पर कैंसर रिसर्च सेंटर की ओर से सत्कार
  • स्क्रॉल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था
  • कैंसर रिसर्च सेंटर की ओर से सत्कार किया गया

Nagpur News. आर.एस.टी. कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की एथिकल कमेटी ने डॉ. उदय बोधनकर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, COMHAD UK) का अभिनंदन किया। उन्हें नैरोबी (केन्या) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में GAPIO USA, BAPIO UK और COMHAD इंटरनेशनल की ओर से प्रतिष्ठित “स्क्रॉल ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान स्वास्थ्य सेवा, बाल रोग विज्ञान तथा वंचित समुदायों के कल्याण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान की वैश्विक मान्यता है। इसे डॉ. बोधनकर की निस्वार्थ सेवा, करुणा और मानवता के प्रति आजीवन समर्पण का सच्चा प्रमाण माना गया है।

कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें श्री मालवीय, डॉ. बी. के. शर्मा, डॉ. कर्तार सिंह, डॉ. केला, डॉ. कडू, डॉ. (श्रीमती) मिश्राम, डॉ. सप्रे, एडवोकेट थोंबरे, श्रीमती गिरहे और सीईओ डॉ. (श्रीमती) रश्मि राऊत शामिल थीं।

इस अवसर पर विशेष आमंत्रित के रूप में बाल रोगों की आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. सोनम खानज़ोडे भी मौजूद रहीं।

Created On :   21 Aug 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story