राष्ट्रीय: दानापुर मंडल के 100 वर्ष पूरे होने पर भव्य लेजर शो का आयोजन, लोगों ने सराहा

पटना, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के 100 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य आकर्षण भव्य लेजर शो रहा। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में आयोजित इस लेजर शो का स्थानीय लोगों ने भी भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), दानापुर जयंत कुमार चौधरी, सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) आधार राज सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लेजर शो रहा, जिसमें रेलवे के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को रोशनी और ग्राफिक्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
शो में रेलवे की विकास यात्रा को दिखाते हुए आधुनिक रेल सुविधाओं का भी प्रदर्शन किया गया। इस लेजर शो में प्राचीन से लेकर आधुनिक रेल इंजनों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डीआरएम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि दानापुर मंडल ने पिछले 100 वर्षों में रेलवे के संचालन में अहम योगदान दिया है।
उन्होंने कर्मचारियों और जनता को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में बेहतर सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसने माहौल को और भी खास बना दिया। उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे यादगार क्षण बताया।
उल्लेखनीय है कि दानापुर (पहले दीनापुर) मंडल की स्थापना 1 जनवरी, 1925 को हुई थी। इसका कार्यालय पटना के पास खगौल कस्बे में ऐतिहासिक दानापुर स्टेशन के पास 1929 में बनी एक भव्य इमारत में स्थित है।
दानापुर के पहले मंडल अधीक्षक सी. आयर्स थे, जिन्होंने 1 जनवरी, 1925 को कार्यभार संभाला था। उत्तराधिकार बोर्ड पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार, 1980 के दशक के बाद से इस पद का नाम बदलकर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कर दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 9:12 PM IST