राजनीति: उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी सौ प्रतिशत तैयार अमन अरोड़ा

उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी सौ प्रतिशत तैयार  अमन अरोड़ा
आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश के प्रमुख और सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव पर कहा, "हम 100 प्रतिशत तैयार हैं और जिस तरह हमने जालंधर पश्चिम और तीन उपचुनावों में मजबूत अंतर से जीत हासिल की है, उसी तरह हम लुधियाना पश्चिम भी जीतने जा रहे हैं। "

चंडीगढ़, 28 मई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश के प्रमुख और सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव पर कहा, "हम 100 प्रतिशत तैयार हैं और जिस तरह हमने जालंधर पश्चिम और तीन उपचुनावों में मजबूत अंतर से जीत हासिल की है, उसी तरह हम लुधियाना पश्चिम भी जीतने जा रहे हैं। "

विधायक पवन कुमार टीनू के पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन का कार्यभार संभालने पर पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "जब भी किसानों और कृषि से जुड़े मुद्दों की बात आती है, तो पवन कुमार टीनू पार्टी और सरकार दोनों की पसंद हैं, जो जमीनी स्तर से उठे हैं। उन्हें राजनीतिक और सामाजिक जीवन का व्यापक अनुभव है। यह एक बहुत अच्‍छा निर्णय है, इसके लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का धन्‍यवाद और टीनू को शुभकामनाएं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अमन अरोड़ा ने फाजिल्का के एसएसपी को सस्पेंड किए जाने के सवाल पर कहा कि भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वह चाहे हमारा हो या पराया हो, राजनीतिक व्यक्ति हो या अधिकारी सब पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, अमृतसर ब्लास्ट पर विपक्ष के विरोध करने पर अमन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस का जो बयान आया है, इसको विपक्ष समझने का प्रयास नहीं कर रहा है, वह इसका विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

बता दें कि अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बम विस्फोट हुआ। दरअसल, यह धमाका अमृतसर के नौशहरा गांव में हुआ। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया तथा उसके हाथ-पैर के चिथड़े उड़ गए। उसका पूरा शरीर घावों से भरा हुआ था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मृत्यु हो गई।

वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता की तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा पर अमन अरोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति का हक है चुनाव लड़ना, सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी हमारी शुभकामनाएं।

-- आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story