राजनीति: बाढ़ प्रभावित परिवार को मिलेगा सहयोग, सुनी जाएगी हर किसान की समस्या मंत्री रक्षा खडसे

चंडीगढ़, 16 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर के साथ पंजाब के समाना और सनौर विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जमीनी हालात की समीक्षा की और प्रभावित परिवारों से संवाद भी किया।
मंत्री ने डुढ़न गुर्जरां, बुधमोर, महमूदपुर, जलां खेड़ी, सासी गुर्जरां और धरमहेड़ी जैसे गांवों का दौरा किया, जो कि हाल ही में टांगरी, मारकंडा और घग्गर नदियों के उफान के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
इस दौरे के दौरान रक्षा खडसे ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि एक व्यापक नुकसान रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा दिया जा सके।
किसानों ने इस मौके पर नदियों की सफाई, स्थायी बांध निर्माण और पटियाला-पेहोवा सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग रखी। यह सड़क कुरुक्षेत्र को जोड़ने वाली एक जीवनरेखा मानी जाती है।
रक्षा खडसे ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय जल आयोग और सड़क परिवहन मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा ताकि तात्कालिक राहत के साथ-साथ स्थायी समाधान भी सुनिश्चित हो सके।
पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर ने याद दिलाया कि 2023 में पटियाला ने भी ऐसी ही भीषण बाढ़ का सामना किया था। उन्होंने कहा कि इस संकट का हल तभी निकलेगा जब पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बीच सामूहिक समन्वय हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी केंद्रीय राज्य मंत्रियों को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का ग्राउंड असेसमेंट करने का निर्देश दिया है।
यात्रा का समापन धरमहेड़ी गांव में हुआ, जहां किसान हांसी-बुटाना नहर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। दोनों नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया और केंद्र सरकार के प्रति अपना भरोसा जताया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह गागरौली, हरमेश गोयल, सनौर इंचार्ज विक्रम इंदरजीत सिंह चहल और समाना इंचार्ज सुरिंदर सिंह खेड़ी भी मौजूद थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2025 9:49 PM IST