क्रिकेट: भारत को हराने में यूएई को 100 साल लगेंगे अशोक डिंडा

भारत को हराने में यूएई को 100 साल लगेंगे  अशोक डिंडा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने कहा है कि यूएई क्रिकेट टीम को भारतीय टीम को हराने में 100 साल लगेंगे।

कोलकाता, 9 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने कहा है कि यूएई क्रिकेट टीम को भारतीय टीम को हराने में 100 साल लगेंगे।

आईएएनएस से बात करते हुए अशोक डिंडा ने कहा, "क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें कोई भी टीम जीत और हार सकती है, लेकिन यूएई को भारतीय टीम को हराने में अभी 100 साल का समय लगेगा। भारत को सिर्फ हराने की बात कहने भर से टीम इंडिया हार नहीं जाएगी। उसके लिए टीम बनानी पड़ती है। भारतीय टीम विश्व चैंपियन है। काफी मेहनत और लंबे समय में यह टीम बनी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है और मजबूत है। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका मालूम है। सभी उसी के मुताबिक खेलते हैं। भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी स्टार हैं और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। ये सबसे अहम है। शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखती है और पूर्व में ऐसा कर भी चुकी है। भारतीय टीम को एशिया कप में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। भारतीय टीम चैंपियन होकर लौटेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच लालचंद राजपूत यूएई के हेड कोच हैं। उन्होंने एशिया कप की शुरुआत से पहले ही बड़ा बयान देते हुए कहा कि यूएई भारतीय टीम को हराएगी। अशोक डिंडा ने उसी का जवाब दिया है।

एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई एक ही ग्रुप में हैं। भारत और यूएई का मुकाबला 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और यूएई के बीच अब तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया है। इस मैच में यूएई को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत और यूएई के बीच ये मुकाबला 3 मार्च 2016 को मीरपुर में खेला गया था। यूएई 20 ओवर में 9 विकेट पर 81 रन बना सकी थी। भारत ने 10.1 ओवर में 82 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Sept 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story