बिहार तीसरा गठबंधन बनाने में जुटा एआईएमआईएम, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा

किशनगंज, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में अब तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। इस बीच, एआईएमआईएम ने बिहार की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एआईएमआईएम अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम बिहार चुनाव में तीसरा विकल्प पेश करने की कोशिश में लगे हैं। रविवार को कुछ घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना है। आगे जो होगा, देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहली सूची है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किशनगंज जिले के बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी, जबकि पूर्णिया जिले के अमौर, बायसी और कस्बा, कटिहार जिले के बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा, अररिया जिले के जोकीहाट और अररिया, गया जिले के शेरघाटी और बेला, मोतिहारी के ढाका और नरकटिया, तथा नवादा जिले के नवादा शहर विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
इसके अलावा सिकंदरा, भागलपुर, नाथनगर, सिवान, जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम, कल्याणपुर, बाजपट्टी, बिस्फी, महुआ और गोपालगंज विधानसभा से भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने टिकट के लिए मारामारी को लेकर कहा कि टिकट के लिए और सत्ता की मलाई के लिए तो सभी मारामारी कर रहे हैं, लेकिन आम आवाम की समस्या के लिए कौन मारामारी कर रहा है?
दरअसल, एआईएमआईएम ने राजद के साथ गठबंधन करने के लिए प्रयास किए थे, लेकिन उनकी बात नहीं बनी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 8:10 PM IST