समाज और राष्ट्र की सेवा की 100 साल की कहानी, अभाविप प्रदर्शनी में हुई जीवंत

समाज और राष्ट्र की सेवा की 100 साल की कहानी, अभाविप प्रदर्शनी में हुई जीवंत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), अवध प्रांत ने बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में संघ की ऐतिहासिक यात्रा, समाज सेवा, शिक्षा-संस्कार और राष्ट्रीय जीवन में किए गए सकारात्मक योगदान को प्रदर्शित किया गया है।

लखनऊ, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), अवध प्रांत ने बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में संघ की ऐतिहासिक यात्रा, समाज सेवा, शिक्षा-संस्कार और राष्ट्रीय जीवन में किए गए सकारात्मक योगदान को प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शनी, संघ की 100 वर्षों की ध्येय यात्रा और राष्ट्रनिर्माण में जनसहभागिता का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर रही थी। इसमें युवा वर्ग को समाजसेवा, राष्ट्रभक्ति और सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। यह आयोजन अभाविप द्वारा संघ की शताब्दी यात्रा के महत्व को सामने लाने और नई पीढ़ी को जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ।

मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने कहा कि संघ ने 100 वर्षों में समाज को सकारात्मक दिशा दी है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से नई पीढ़ी को संघ के कार्यों और राष्ट्रनिर्माण में किए गए योगदान का सजीव अनुभव मिलेगा। उन्होंने अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं को इस प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जाग्रत करते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई, जिन्होंने राष्ट्रीय विमर्श को स्पष्ट किया है, जिससे नई पीढ़ी जान सकेगी कि संघ ने क्या किया है। यह प्रदर्शनी केवल संघ के कार्य का परिचय ही नहीं बल्कि राष्ट्रनिर्माण में जनसहभागिता का सजीव चित्रण है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजशरण शाही ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्रों को समाज और राष्ट्र की सेवा के संकल्प से जोड़ने के साथ-साथ संघ के कार्यों के प्रति फैलाए जा रहे गलत विमर्श का भी प्रतिकार करती है। संघ की शताब्दी यात्रा से जुड़ी प्रेरणादायी झलकियां छात्रों तक पहुंचें और वे समाज एवं राष्ट्र की सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ें।

---आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story