राष्ट्रीय: गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को करीब 11 घंटे नहीं रहेगी बिजली

गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को करीब 11 घंटे नहीं रहेगी बिजली
गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुबह 9 से रात 8 बजे तक बिजली की कटौती पूर्ण रूप से की जाएगी। इलाके का फीडर पूरी तरीके से बंद रहेगा।

गाजियाबाद, 9 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद के कई इलाकों में रविवार को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुबह 9 से रात 8 बजे तक बिजली की कटौती पूर्ण रूप से की जाएगी। इलाके का फीडर पूरी तरीके से बंद रहेगा।

इस दौरान पुराने तारों को बदलकर नए तारों को लगाने का काम किया जाएगा। विभाग ने पहले ही पत्र जारी कर लोगों को बिजली कटौती की सूचना दी है।

विभाग के मुताबिक उपकेंद्र के अंतर्गत पटेल नगर-द्वितीय, शिब्बनपुरा, बौंझा, पटेल मार्ग, वाल्मीकी बस्ती, उदल नगर और दिल्लीगेट की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 8 बजे तक बाधित रहेगी।

इन इलाकों में रहने वाले तकरीबन 40 से 50 हजार लोगों की आबादी को रविवार को 11 घंटे तक बिना बिजली के ही अपने कामों को पूरा करना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story