राजनीति: बिहार विधान परिषद चुनाव नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

बिहार विधान परिषद चुनाव  नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

पटना, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

बिहार विधान परिषद की रिक्त होने वाली 11 सीटों के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था। गुरुवार को नाम वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सभी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया।

निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन भाजपा, दो जदयू, चार राजद के अलावा भाकपा (माले) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक-एक सदस्य हैं।

निर्वाचित घोषित किए गए प्रत्याशियों में जदयू के नीतीश कुमार और खालिद अनवर, भाजपा से मंगल पाण्डेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन शामिल हैं।

इसके अलावा राजद से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, फैसल अली और उर्मिला ठाकुर तथा भाकपा (माले) की शशि यादव भी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story