राष्ट्रीय: शादी की रबड़ी खानी पड़ी महंगी, एक ही परिवार के 11 लोग बीमार

शादी की रबड़ी खानी पड़ी महंगी, एक ही परिवार के 11 लोग बीमार
राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल में शादी में बची हुई रबड़ी खाने से 11 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, रबड़ी खाने के बाद आठ बच्चों समेत 11 लोगों को उल्टियां और दस्त होने लगी जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दौसा (राजस्थान), 11 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल में शादी में बची हुई रबड़ी खाने से 11 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, रबड़ी खाने के बाद आठ बच्चों समेत 11 लोगों को उल्टियां और दस्त होने लगी जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फूड पॉइजनिंग के शिकार होने वाले सभी लोगों को पहले सैंथल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, इनका परिवार डीजे बजाने का काम करता है। शुक्रवार शाम परिवार शादी समारोह में डीजे बजाने गया था। वहीं से ये लोग रबड़ी लेकर आये थे।

बताया जा रहा है कि रबड़ी खाने के करीब दो घंटे बाद परिवार के सभी सदस्यों को पेट में दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पाताल ले जाया गया।

रामकरण जोशी अस्पताल के चिकित्सक आर.डी. मीना ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, सभी का इलाज जारी है, हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story