राजनीति: पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को जन सुराज की रैली

पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को जन सुराज की रैली
बिहार में बदलाव के लिए जन सुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेगी। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी गांधी मैदान से ही शुरू हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा।

पटना, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में बदलाव के लिए जन सुराज पार्टी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेगी। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब हम अनशन पर बैठे थे तो यह मामला भी गांधी मैदान से ही शुरू हुआ था और फैसला भी अब गांधी मैदान से ही होगा।

दरअसल, पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन क‍िया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली की यह अंतिम होली होनी चाहिए, इसके बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में ला रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को 'लाडला' क्या कह दिया, भाजपा ने मंत्रिमंडल में अपने सात मंत्री बना दिए।

प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मोदी कह दें कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही रहेंगे, तो नीतीश कुमार पूरा बिहार बेच देंगे और कहेंगे कि हमें कोई दिक्कत नहीं, बस कुर्सी पर बैठा दो। इसलिए, इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जदयू की जितनी भी सीटें हैं, उस पर जदयू का खाता नहीं खुलना चाहिए। अगर गलती से उन्हें एक भी सीट आ गई, तो वे कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे।"

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए भाजपा के सात व‍िधायकों को मंत्री बनाए। गुरुवार को सभी मंत्रियों काे विभाग भी दे दिए गए। इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2025 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story