धर्म: साधु-संतों ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को सराहा, सनातन के लिए स्वर्णिम काल बताया

साधु-संतों ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को सराहा, सनातन के लिए स्वर्णिम काल बताया
प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर देशभर के साधु-संतों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया।

नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर देशभर के साधु-संतों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया।

गुजरात प्रांत संत समिति के अध्यक्ष अविचल दास ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल का जो कार्यकाल पूरा हुआ, उसे स्वर्णिम काल के रूप में देखते हैं।"

राजस्थान से डॉ. हरीश चंद्र शास्त्री ने कहा, "पीएम मोदी के 11 साल का कार्यकाल बहुत ही प्रशंसनीय है। इस दौरान भारत का नवनिर्माण हुआ है। भारत की आर्थिक स्थिति भी सुधरी है और देश दुनिया में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।"

मध्य प्रदेश शिवपुरी से महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास ने कहा, "पीएम मोदी के 11 साल पूरे होने की बधाई। पीएम मोदी की देन है कि आज हमारा देश पूरे विश्व में प्रतिष्ठित पहचान बनाने में सफल हुआ है। पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत हर क्षेत्र में अग्रणी रहा। पहलगाम हमले के बाद जो सबक सिखाया गया, उसे पूरे विश्व ने देख लिया है।"

सीता राम दास महाराज ने कहा, "पीएम मोदी का 11 साल गौरव वर्ष रहे हैं। भारत की स्थिति पूरे विश्व में सुधार हुई है। देश के सनातन को शीर्ष पर पहुंचने का काम किया है। सभी लोग उत्साहित और आनंदमयी हैं। भारत के जनमानस के लिए गौरव का विषय है।"

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने हुए 9 जून को 11 साल पूरे हो गए। भाजपा नेता पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 11 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनडीए सरकार के 11 साल की खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े और इसमें कामयाब भी हुए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jun 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story