राजनीति: राहुल गांधी 11 जुलाई को आएंगे ओडिशा, तैयारियां शुरू भक्त चरण दास

राहुल गांधी 11 जुलाई को आएंगे ओडिशा, तैयारियां शुरू  भक्त चरण दास
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने गुरुवार को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 11 जुलाई को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

भुवनेश्वर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने गुरुवार को बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 11 जुलाई को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

मीडिया से बात करते हुए भक्त चरण दास ने कहा, "राहुल गांधी की यात्रा शोषितों, दलितों, आदिवासियों और हाशिए पर पड़े लोगों की आवाज उठाने पर केंद्रित है। वह लोगों से बातचीत करेंगे, उनकी समस्याओं को समझेंगे। इस दौरान वह संविधान की रक्षा, किसानों, युवाओं और समाज के सभी वंचित वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवाज बुलंद करेंगे।"

उन्होंने कहा कि अभी कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार नहीं है, लेकिन राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तमाम नेताओं के साथ जिला स्तरीय बैठकें की गई हैं। इस दौरान एक विशाल सार्वजनिक जनसभा भी हो सकती है। सार्वजनिक बैठक का स्थान बारामुंडा है जहां 20 हजार से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ आ सकते हैं। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ओडिशा में कांग्रेस के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगे और देश भर में बढ़ते अन्याय, तानाशाही और अधिकारों के दमन के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया जाएगा।

भक्त चरण दास ने कहा, "डबल इंजन की सरकार के खिलाफ लोगों ने अन्याय का विरोध करना शुरू कर दिया है। नौकरशाह भी अपने अधिकारों को समझ रहे हैं और अपमान तथा दमन का विरोध कर रहे हैं। देश में मौजूदा माहौल प्रतिरोध की मांग करता है और राहुल गांधी का दौरा न्याय के लिए उस सामूहिक लड़ाई का प्रतीक होगा।"

उन्होंने बताया कि राज्य के दौरे के दौरान राहुल गांधी जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए पदाधिकारियों से मिल सकते हैं और स्थानीय नेताओं से बातचीत कर सकते हैं। उसके बाद अगले दिन मीडिया को मुख्य बातों से अवगत कराने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story