राजनीति: पश्चिम बंगाल में बिहार के 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

पश्चिम बंगाल में बिहार के 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दर्दनाक सड़क हादसे में प्रदेश के 11 लोगों की मौत की घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को शवों को घर तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया है।

पटना, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दर्दनाक सड़क हादसे में प्रदेश के 11 लोगों की मौत की घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को शवों को घर तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बताया जा रहा है कि मृतक सभी मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। गंगा सागर में स्नान करके यात्री लौट रहे थे। बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story