आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ओडिशा बन रहा मजबूत साझेदार सीएम माझी

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ओडिशा बन रहा मजबूत साझेदार सीएम माझी
मेक इन इंडिया पहल के 11 सफल और परिवर्तनकारी वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसे पीएम मोदी की ओर से शुरू किया गया ऐतिहासिक प्रयास बताया है।

भुवनेश्वर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। मेक इन इंडिया पहल के 11 सफल और परिवर्तनकारी वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसे पीएम मोदी की ओर से शुरू किया गया ऐतिहासिक प्रयास बताया है।

सीएम माझी ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, मेक इन इंडिया पहल ने 11 परिवर्तनकारी वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक प्रयास ने स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाया है, स्वरोजगार के नए रास्ते खोले हैं और स्वावलंबन के मार्ग को सुदृढ़ किया है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी गई है।"

सीएम माझी 'एक्स' पोस्ट में आगे लिखा, "अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, विशाल तटरेखा, गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतिभाशाली प्रतिभाओं के साथ, ओडिशा इस यात्रा में एक गौरवशाली भागीदार रहा है। राज्य सेमीकंडक्टर नीति और इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण नीति के तहत उभरते अवसरों का सक्रिय रूप से लाभ उठा रहा है, साथ ही इस्पात, एल्युमीनियम और खनिज जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है, जिससे भारत की वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थिति मजबूत हो रही है।"

बता दें कि मेक इन इंडिया पहल 25 सितंबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य भारत को विनिर्माण, डिजाइन और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाना, निवेश को बढ़ावा देना और व्यापार करने में आसानी लाना है। इस पहल के जरिए भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

इस पहल के तहत 'व्यापार करने में सुलभता' को उद्यमशीलता के लिए महत्त्वपूर्ण माने जाने के साथ स्टार्टअप्स और स्थापित उद्यमों के लिए कारोबारी माहौल में सुधार के उपायों को लागू किया गया और सरकार ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए औद्योगिक गलियारों एवं स्मार्ट शहरों के विकास को प्राथमिकता दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story