कोलकाता में करंट से मरने वालों के परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपए सीईएससी

कोलकाता में करंट से मरने वालों के परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपए सीईएससी
संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली निजी पावर कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने करंट से मौत के शिकार लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

कोलकाता, 25 सितंबर (आईएएनएस)। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली निजी पावर कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने करंट से मौत के शिकार लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

इस हफ्ते की शुरुआत में कोलकाता और आसपास के इलाकों में हुई रातभर की भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया, जिससे बिजली की तारें पानी में डूब गईं। इसी कारण अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से 8 मौतें कोलकाता में दर्ज की गई हैं। सभी की मौत करंट लगने से हुई थी।

सीईएससी कंपनी को कोलकाता और हावड़ा जिले में बिजली वितरण का एकाधिकार प्राप्त है। इन हादसों को लेकर कंपनी पर चौतरफा दबाव बढ़ता जा रहा था।

गुरुवार दोपहर, सीईएससी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अविजीत घोष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "हम अपने शहर में प्राकृतिक आपदा के कारण हुई जानहानि से बेहद दुखी हैं। मानवीय आधार पर हमने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया है।"

सीईएससी की यह घोषणा ऐसे समय में आई जब कलकत्ता हाईकोर्ट की एक डिवीजन बेंच ने भी गुरुवार को सीईएससी से करंट से हुई मौतों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सीईएससी को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कंपनी से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए देने और एक परिजन को नौकरी देने की मांग की थी। राज्य सरकार की ओर से ममता बनर्जी ने पहले ही 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी थी।

हालांकि, सीईएससी ने मुआवजे की घोषणा कर दी है, लेकिन अभी तक नौकरी देने को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story