दुर्घटना: गोंडा में 11 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

गोंडा में 11 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है।

गोंडा/लखनऊ, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में कहा, "जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।"

सीएम योगी ने आगे कहा, "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति दे।"

गोंडा के इटिया थोक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह यह हादसा हुआ, जहां एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई। बताया जाता है कि गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान बेलवा रेहरा मोड के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। अब तक 11 लोगों की मौत होने की जानकारी है, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग मोतीगंज थाना इलाके के सिहागांव के रहने वाले थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story