क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए को 114 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया

ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए को 114 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया
ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 114 रन से अपने नाम किया। मकाय स्थित ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में शनिवार को शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए ने तीन मुकाबलों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 10 अगस्त को खेला जाना है।

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 114 रन से अपने नाम किया। मकाय स्थित ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में शनिवार को शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए ने तीन मुकाबलों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 10 अगस्त को खेला जाना है।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया-ए को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विपक्षी टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। ताहलिया विल्सन और एलिसा हीली ने 10.4 ओवरों में 95 रन जोड़े।

विल्सन 35 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद एलिसा ने अनिका लियरॉयड के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े।

एलिसा हीली 44 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुईं। जब एलिसा पवेलियन लौटीं, उस वक्त तक टीम 14.3 ओवरों में 125 रन बना चुकी थी।

यहां से अनिका ने कोर्टनी वेब के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। अनिका ने 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जबकि कोर्टनी ने 13 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।

विपक्षी टीम की ओर से कप्तान राधा यादव ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि प्रेमा रावत को एक विकेट हाथ लगा।

इसके जवाब में भारत-ए की टीम 15.1 ओवरों में 73 रन पर सिमट गई। भारत के खाते में महज तीन ही रन जुड़े थे, तभी उमा छेत्री (0) आउट हो गईं। टीम ने इसी स्कोर पर शेफाली वर्मा (3) का भी विकेट गंवा दिया।

यहां से टीम संभल नहीं सकी। विकेटों का पतझड़ लग गया और भारत-ए को बड़ी हार झेलनी पड़ी। टीम के लिए वृंदा दिनेश ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि मिन्नू मणि ने 15 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

विजेता टीम की तरफ से किम गार्थ ने तीन ओवरों में सात रन देकर चार शिकार किए, जबकि एमी लुईस एडगर और टेस फ्लिंटॉफ ने दो-दो विकेट चटकाए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-ए ने सीरीज का पहला मैच 13 रन के अंतर से जीता था। ऐसे में भारत-ए के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story