लोकसभा चुनाव 2024: पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर रहेंगे अमित शाह
देवघर, 24 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में शुक्रवार को देवघर के मधुपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करते हैं। इनका उद्देश्य राजनीति में अपने बेटे-बेटियों का कल्याण करना है। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे और स्टालिन भी अपने बेटे को सीएम की कुर्सी सौंपना चाहते हैं। जो लोग अपने बेटे, बेटी और भतीजे के लिए काम करते हैं, वो गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग एवं दलितों का कैसे कल्याण कर सकते हैं?
गृह मंत्री ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, लेकिन कांग्रेस वाले हमें यह कहकर डरा रहे हैं कि इसे मत मांगो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन कांग्रेस के लोग कान खोलकर सुन लें कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, हमारा है और हम इसे भारत का अभिन्न अंग बनाकर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने यह कर दिखाया। पांच साल हो गए, खून की नदियों की बात छोड़ो, अब वहां किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण करने वाले झारखंड में पीएफआई का समर्थन करते थे। मोदी सरकार ने एक ही दिन पूरे देश में इनके ठिकानों पर एक साथ रेड डालकर पीएफआई के एक हजार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे वोट बैंक के लिए आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों का आरक्षण लूटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। जब तक भाजपा है, हम किसी हाल में यह नहीं होने देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके पहले दुमका लोकसभा सीट के जामताड़ा में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2024 8:36 PM IST