राजनीति: दाल के भाव पर दिए बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लगवाया कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का होर्डिंग

लखनऊ, 11 जुलाई (आईएएनएस)। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दाल के भाव को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान पर सियासत जारी है। अब इसको लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने होर्डिंग लगवाया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा लगवाए गए होर्डिंग में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का फोटो लगा है। इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि, '100 रुपए से कम में दाल लेने के लिए संपर्क करें।' इसके साथ ही कृषि मंत्री के उस बयान को भी दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, '100 रुपए किलो से ज्यादा कहीं नहीं है दाल का भाव।'
दरअसल, इससे पहले मंगलवार को सूर्य प्रताप शाही कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख लखनऊ में प्राकृतिक खेती के विकास और उसकी रणनीतियों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाही ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी दाल का भाव 100 रुपए किलों से ज्यादा नहीं है। इसी बयानबाजी को लेकर सियासत जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 9:43 PM IST