राष्ट्रीय: मुंबई गोरेगांव में बागेश्वरी मंदिर के पीछे भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई के गोरेगांव इलाके के दिंडोशी के बागेश्वरी मंदिर के पीछे के ग्राउंड में रविवार को भीषण आग लग गई। आग की वजह से आस-पास की दुकानों और झोपड़पट्टियों में भी नुकसान हुआ है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है, हालांकि अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है, जो लगातार आग को बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।
राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी आग बुझाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया है, जिससे वहां रह रहे लोगों और दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले, 28 फरवरी को मुंबई के अलीबाग में समुद्र में चल रही फिशिंग बोट में आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में बोट में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया था। फिशिंग बोट में कुल 18 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद कोस्ट गार्ड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय मछुआरों की मदद से फिशिंग बोट में सवार सभी लोगों को बचा लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2025 10:44 PM IST