दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में भाजपा सभी 12 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी प्रवीण खंडेलवाल
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया।
उन्होंने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि पिछले सात-आठ महीनों में दिल्ली सरकार (केंद्र के नेतृत्व में) और एमसीडी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा दिल्ली की सभी 12 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी।
खंडेलवाल ने आगे कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य विजय प्राप्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता पूरी मेहनत और समर्पण के साथ जनता तक पहुंच रहे हैं। इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को भारी जनसमर्थन देगी, इसमें किसी प्रकार का किंतु-परंतु नहीं है।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि छठ पूजा के समापन के बाद घाटों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकार दोनों की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भाजपा के सभी मंत्री, सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी मिलकर सफाई अभियान में जुटे हुए हैं ताकि छठ महापर्व के बाद शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।
खंडेलवाल ने कहा, “जिम्मेदारी हमारी पार्टी और हमारी सरकार की है, इसीलिए आज दिल्ली में सभी मंत्री, सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी जैसा कि आप देख सकते हैं सफाई में लगे हुए हैं। छठ पूजा के बाद आवश्यक सफाई पूरी करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि शाम तक सफाई पूरी कर घाटों और पूजा स्थलों को पहले जैसी स्वच्छ स्थिति में लेकर आएं।”
उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छता का संदेश देता है, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी मजबूत करता है। भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता लगातार ऐसे जन-आंदोलनों को गति दे रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 11:41 PM IST












