अंतरराष्ट्रीय: शीत्सांग में यातायात मार्गों का कुल माइलेज 1.249 लाख किमी पहुंचा

शीत्सांग में यातायात मार्गों का कुल माइलेज 1.249 लाख किमी पहुंचा
चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने शीत्सांग की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर उसकी आर्थिक व सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने शीत्सांग की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर उसकी आर्थिक व सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

शीत्सांग की सीपीसी समिति के सचिव वांग जुन्जेंग ने बताया कि पिछले 60 वर्षों में, शीत्सांग ने अपने बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार किया है। दुनिया की छत अब एक अलग-थलग द्वीप नहीं रह गई है।

छिंगहाई-शीत्सांग राजमार्ग और सिछुआन-शीत्सांग राजमार्ग के खुलने से लेकर छिंगहाई-शीत्सांग रेलवे के पूरा होने व संचालन तक, इस बर्फीले पठार पर "फॉक्सिंग" इएमयू तेजी से दौड़ने के साथ-साथ, शीत्सांग ने "मानव और जानवरों से माल का परिवहन" वाले पारंपरिक साधन को अलविदा कह दिया है और मार्गों, रेलवे व विमानन समेत एक व्यापक परिवहन नेटवर्क धीरे-धीरे रूप से स्थापित किया है।

वर्ष 2024 के अंत तक, पूरे शीत्सांग में खुली सड़कों व मार्गों और चालू रेलमार्गों का कुल माइलेज क्रमशः 1.249 लाख किमी और 1359 किमी तक पहुंचा। इसके साथ ही शीत्सांग में 183 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई मार्ग स्थापित हुए हैं। साथ ही छिंगहाई-शीत्सांग, सिछुआन-शीत्सांग, मध्य शीत्सांग और न्गारी आदि 4 विद्युत ग्रिड का निर्माण पूरा कर लिया गया और उन्हें उपयोग में लाया गया, जिनमें से मुख्य विद्युत ग्रिड शीत्सांग के सभी काउंटियों को कवर करते हैं।

इसके अलावा, शीत्सांग में ग्रामीण पेयजल सुरक्षा का मूलतः समाधान हो गया है और सभी प्रशासनिक गांवों में फाइबर ऑप्टिक व 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story