राष्ट्रीय: जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी का बुलडोजर एक्शन, 125 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त
ग्रेटर नोएडा, 28 फरवरी (आईएएनएस)। यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के करीब अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराकर वापस कब्जे में लिया। अधिकारियों ने करीब 85,000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 125 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
बुधवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के निर्देश पर दयानतपुर गांव स्थित 60 मीटर रोड और यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के अवैध अतिक्रमण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया।
इस दौरान लगभग 85,000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। अन्य अतिक्रमणकारियों की गुहार पर प्राधिकरण ने पांच दिनों का समय दिया है।
कार्रवाई के दौरान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा समेत पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Feb 2024 11:36 PM IST