अपराध: बिहार में 12.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के दौरान 12.90 लाख रुपए के नकली (जाली) नोट जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, जो यूपी के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोटवा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान राजापुर मठिया के समीप से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को 12 लाख 90 हजार भारतीय जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी मुकेश राजभर और संतकबीर थाना क्षेत्र के जीमल अख्तर के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि सभी नकली नोट 500 रुपये के हैं। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2024 6:43 PM IST