लोकसभा चुनाव 2024: महज 13 दिन पहले झारखंड के गृह सचिव बनाए गए अरवा राजकमल को चुनाव आयोग ने हटाया

महज 13 दिन पहले झारखंड के गृह सचिव बनाए गए अरवा राजकमल को चुनाव आयोग ने हटाया
झारखंड में मात्र 13 दिन पहले गृह सचिव बनाए गए अरवा राजकमल को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस हैं।

रांची, 18 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड में मात्र 13 दिन पहले गृह सचिव बनाए गए अरवा राजकमल को चुनाव आयोग ने हटा दिया है। अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस हैं।

उन्हें 27 फरवरी को कल्याण विभाग से स्थानांतरित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया था। इ

सके बाद 5 मार्च को उन्हें गृह, आपदा प्रबंधन एवं कारा विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था। राज्य में कई सीनियर आईएएस अफसरों की वरीयता की अनदेखी कर राजमकल को गृह सचिव बनाने के सरकार के फैसले पर तभी से सवाल उठ रहे थे।

विपक्ष ने भी राजकमल को गृह सचिव का प्रभार सौंपे जाने पर सवाल उठाए थे। झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "झारखंड को अजायबघर बना दिया गया है। समझ में नहीं आ रहा ये सरकार है या सर्कस? 2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है। झारखंड में डीजीपी 1989 बैच के हैं। इतने (बीस साल) जूनियर अफसर को जो सचिव/कमिश्नर रैंक में भी नहीं हैं, उसे गृह विभाग का सचिव बना देना हास्यास्पद है। इतने सीनियर आईपीएस अपने से इतने जूनियर आईएएस को रिपोर्ट करेंगे?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2024 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story