जोधपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होंगी रोजाना 13 नई उड़ानें गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मिली कमियों को ठीक करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाया जाएगा।
शेखावत ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि वे इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए जोधपुर आएं। मुझे उम्मीद है कि वे मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे।”
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण बिल्कुल वैसा ही हो रहा है, जैसा सोचा गया था और यह अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके शुरू होने से आमजन को फायदा होगा।
मंत्री ने बताया कि इस एयरपोर्ट को अक्टूबर के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है और काम तय समय सीमा के भीतर पूरा हो रहा है। काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां और विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
शेखावत ने बताया कि 13 नई उड़ानें रोजाना शुरू हो जाएंगी। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और बेंगलुरु सहित देश के अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ से आने वाले विमानों में जोधपुर में ही तेल भरा जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने विमानन ईंधन पर लगने वाले वैट में कमी की है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस कदम से जोधपुर में एयर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देशभर में दो दीपावली मनाई जाएंगी। पहली बचत उत्सव की और दूसरी दीपावली के दीये जब देशभर के लिए जलाएंगे उस दिन होगी, जबकि जोधपुर में लोग तीन दीपावली मना सकते हैं। एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ उन्हें तीसरी दीपावली मनाने का अवसर मिलेगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 2:02 PM IST