जोधपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होंगी रोजाना 13 नई उड़ानें गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होंगी रोजाना 13 नई उड़ानें  गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मिली कमियों को ठीक करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जोधपुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मिली कमियों को ठीक करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस वार्ता कर कहा कि एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाया जाएगा।

शेखावत ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि वे इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए जोधपुर आएं। मुझे उम्मीद है कि वे मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे।”

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण बिल्कुल वैसा ही हो रहा है, जैसा सोचा गया था और यह अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके शुरू होने से आमजन को फायदा होगा।

मंत्री ने बताया कि इस एयरपोर्ट को अक्टूबर के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है और काम तय समय सीमा के भीतर पूरा हो रहा है। काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां और विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

शेखावत ने बताया कि 13 नई उड़ानें रोजाना शुरू हो जाएंगी। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और बेंगलुरु सहित देश के अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ से आने वाले विमानों में जोधपुर में ही तेल भरा जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने विमानन ईंधन पर लगने वाले वैट में कमी की है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इस कदम से जोधपुर में एयर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देशभर में दो दीपावली मनाई जाएंगी। पहली बचत उत्सव की और दूसरी दीपावली के दीये जब देशभर के लिए जलाएंगे उस दिन होगी, जबकि जोधपुर में लोग तीन दीपावली मना सकते हैं। एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ उन्हें तीसरी दीपावली मनाने का अवसर मिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story