मजदूरी कराने झारखंड से गोवा ले जाए जा रहे 13 बच्चों को रांची रेलवे स्टेशन पर मुक्त कराया

मजदूरी कराने झारखंड से गोवा ले जाए जा रहे 13 बच्चों को रांची रेलवे स्टेशन पर मुक्त कराया
रांची में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और चाइल्डलाइन ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड से गोवा ले जाए जा रहे 13 बच्चों को रांची रेलवे स्टेशन पर गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया। हालांकि, तस्कर भागने में सफल रहे। ये बच्चे वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17322) से यात्रा कर रहे थे।

रांची, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और चाइल्डलाइन ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड से गोवा ले जाए जा रहे 13 बच्चों को रांची रेलवे स्टेशन पर गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया। हालांकि, तस्कर भागने में सफल रहे। ये बच्चे वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17322) से यात्रा कर रहे थे।

आरपीएफ को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिगों को नौकरी दिलाने के बहाने गोवा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस और चाइल्डलाइन की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने ट्रेन के मुरी स्टेशन से रवाना होने के बाद चलती ट्रेन में जांच अभियान शुरू किया।

जैसे ही ट्रेन सोमवार रात करीब 9 बजे रांची स्टेशन पहुंची, सुरक्षा बलों ने जनरल कोच में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान 13 नाबालिग लड़के पाए गए, जो झारखंड में देवघर के पास स्थित जसीडीह स्टेशन से सवार हुए थे। आधार कार्ड और प्राथमिक पूछताछ से पुष्टि हुई कि सभी की उम्र 18 वर्ष से कम है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चों को काम दिलाने के नाम पर गोवा ले जाया जा रहा था। बच्चों को जीआरपी थाना रांची लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें सुरक्षित रूप से चाइल्डलाइन रांची के हवाले कर दिया गया। चाइल्डलाइन टीम अब उनकी काउंसलिंग कर रही है और परिजनों से संपर्क कर रही है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी पहचान के सुराग मिले हैं और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्चों या किशोरों की संदिग्ध यात्रा की जानकारी मिलती है तो तुरंत रेलवे या पुलिस को सूचना दें ताकि मानव तस्करी जैसी गंभीर अपराधों को रोका जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Oct 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story