अंतरराष्ट्रीय: जनवरी से जुलाई तक चीन में राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व 135.66 खरब युआन रहा
बीजिंग, 26 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय ने 26 अगस्त को जनवरी से जुलाई 2024 तक के राजकोषीय राजस्व और व्यय के आंकड़े जारी किये। आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई तक चीन में राष्ट्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व 135 खरब 66 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 2.6 प्रतिशत कम है।
वित्त मंत्रालय के संबंधित प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष के अगले कुछ महीनों में जैसे-जैसे मैक्रो नीतियां लागू की जाएंगी और प्रभावी होंगी, आर्थिक सुधार मजबूत होता रहेगा और विशेष कारकों का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा, जो राजकोषीय राजस्व की वृद्धि में मददगार होगा।
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई तक केंद्रीय आम सार्वजनिक बजट राजस्व 59 खरब 74 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6.4 फीसदी कम है।
इसके अलावा, आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई तक राष्ट्रीय सरकारी निधि बजट राजस्व 23 खरब 29 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 18.5 प्रतिशत कम है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 9:37 PM IST