अंतरराष्ट्रीय: हुलुनबेइर में शुरू हुआ 14वां चीन शीतकालीन खेल

हुलुनबेइर में शुरू हुआ 14वां चीन शीतकालीन खेल
इनर मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के हुलुनबेइर शहर में 17 फ़रवरी की शाम को 14वां चीन शीतकालीन खेल शुरू हुआ।

बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इनर मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के हुलुनबेइर शहर में 17 फ़रवरी की शाम को 14वां चीन शीतकालीन खेल शुरू हुआ।

हुलुनबेइर चीन के उत्तरी भाग में स्थित है जहां बर्फ के प्रचुर संसाधन हैं। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बाद 14वां चीन शीतकालीन खेल 2022 चीन में आयोजित होने वाला पहला बड़े पैमाने का राष्ट्रीय शीतकालीन खेल है। यह इनर मंगोलिया द्वारा आयोजित पहला बड़े पैमाने का राष्ट्रीय व्यापक खेल आयोजन भी है।

इस प्रतियोगिता में आठ प्रमुख खेल और 176 छोटे खेल हैं, जिनमें स्केटिंग, स्कीइंग, बायथलॉन, कर्लिंग, आइस हॉकी, बोबस्लेय, स्लेजिंग और स्की पर्वतारोहण शामिल हैं। इसमें तीन हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। यह पिछले सभी राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों से बड़ा है।

उद्घाटन समारोह में विभिन्न प्रकार के मंच छवि वाहकों का उपयोग किया गया, ताकि दर्शकों को बर्फ की दुनिया, घास के मैदान के दृश्य और शहरी परिदृश्य जैसे बहुआयामी दृश्यों में खुद को डुबोने और प्रौद्योगिकी तथा कला के सही एकीकरण का अनुभव मिल सके।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story