अंतरराष्ट्रीय: चीन के मुख्य राजनीतिक सलाह संस्थान की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा सत्र समाप्त
बीजिंग, 10 मार्च (आईएएनएस)। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे अधिवेशन का समापन समारोह 10 मार्च की सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। शी चिनफिंग आदि चीनी नेता इसमें उपस्थित हुए।
समापन समारोह पर सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट, पिछले सत्र से मिले प्रस्तावों के निपटारे की रिपोर्ट और वर्तमान सत्र के प्रस्तावों की जांच रिपोर्ट और दूसरे सत्र के राजनीतिक प्रस्ताव को पारित किया गया ।
समापन समारोह पर सभी लोगों ने खड़े होकर चीनी राष्ट्रीय गीत गाया।
सभी एजेंडा पूरा करने के बाद सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
ध्यान रहे सीपीपीसीसी चीन का सर्वोच्च राजनीतिक सलाह मशविरा संस्थान है, जिसका पूर्णाधिवेशन साल में एक बार होता है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 March 2024 6:08 PM IST