शिवपुरी के जलाशय की सूरत बदलने से प्राकृतिक सौंदर्य निखरेगा सिंधिया

भोपाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली शिवपुरी जिले के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से संवाद कर विकास कार्यों में तेजी लाने और जल संरचनाओं की तस्वीर बदलने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जलाशयों की सूरत बदलने से प्राकृतिक सौंदर्य निखरेगा।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नई दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी जिले के समग्र विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की। बैठक में स्थानीय विधायक, जिला कलेक्टर, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सभी प्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए और सर्वसम्मति से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में शहर की सुंदरता और यातायात को ध्यान में रखते हुए थीम रोड ब्यूटीफिकेशन तथा सर्कुलर रोड चौड़ीकरण परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
सिंधिया ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शिवपुरी शहर का स्वरूप भी आधुनिक और आकर्षक बनेगा। उन्होंने इन परियोजनाओं को शहर के विकास के लिए अत्यंत अहम प्रोजेक्ट बताते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी के प्रमुख जलाशयों और तालाबों जैसे जादव सागर, भुजरिया, मनीयर और पुराना मनीयर तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और शहर का प्राकृतिक सौंदर्य भी निखरेगा।
बैठक में शहर में हरित वातावरण और नागरिकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कई नए पार्क विकसित करने और पुराने पार्कों के नवीनीकरण पर सहमति बनी। इन परियोजनाओं से शहरवासियों को बेहतर हरित और मनोरंजन स्थल उपलब्ध होंगे। सड़क सुरक्षा और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए हॉकर जोन और ऑटो स्टैंड को निर्धारित स्थानों पर विकसित करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही शहर के एमएम अस्पताल चौराहा, ग्वालियर बायपास, गुना चैराहा, नीलगर चैराहा, रोटरी क्लब चैराहा, माधव चैराहा और अन्य प्रमुख मार्गों पर चौड़ीकरण और सुधार कार्य किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी की पहचान को सुदृढ़ करने वाले स्वागत द्वार कार्य की भी समीक्षा की। यह न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देंगे बल्कि शहर की सांस्कृतिक छवि को भी और मजबूत करेंगे।
इसके अलावा गांधी पार्क में स्विमिंग पूल के निर्माण और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास कार्यों पर भी गहन चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का काम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के विकास कार्य जल्द से जल्द धरातल पर दिखें और जनता को सीधे लाभ पहुंचाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 6:02 PM IST