राजनीति: इस्लामिक सेंटर में अध्यक्ष पद समेत 14 पदों के लिए डाले गए वोट, सलमान खुर्शीद आजमा रहे किस्मत
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में रविवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 14 पदों के लिए सात पैनलों ने चुनाव लड़ा। इस चुनाव में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आज हुई बारिश के बावजूद मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। टेंट के अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। अब कोई कांटे की टक्कर नहीं रह गई है। हमें बस मतगणना का इंतजार है। इसके बाद सब कुछ सामने आ जाएगा।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस बार इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव में अच्छी वोटिंग हुई है। लोगों ने दिलचस्पी ली है और भारी बारिश के बावजूद लोग यहां इकट्ठा हुए। बारिश में भीगते हुए लोगों ने वोट डाला।
हम अगर उन्हें सैल्यूट भी करें, तो यह काफी नहीं होगा। उन्होंने इस्लामिक सेंटर की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया है।
बता दें कि इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चुनाव में इस बार हिंदू मतदाता की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। चुनाव में कुल 2054 मतदाता हैं, इनमें से 280 हिंदू मतदाता हैं।
इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सात बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और एग्जीक्यूटिव कमेटी के चार सदस्यों को चुना जाना है। आज हुए मतदान के बाद चुनाव के परिणाम 14 अगस्त को आएंगे।
पिछले चार चुनावों से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर रहे उद्योगपति सिराजुद्दीन कुरैशी इस बार डॉक्टर माजिद के पैनल में बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 9:18 PM IST