अंतरराष्ट्रीय: चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी का 14वां सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी का 14वां सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित
14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के 14वें सम्मेलन का पहला पूर्णधिवेशन सोमवार सुबह पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष चाओ लची ने इसकी अध्यक्षता की।

बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के 14वें सम्मेलन का पहला पूर्णधिवेशन सोमवार सुबह पेइचिंग के जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष चाओ लची ने इसकी अध्यक्षता की।

स्थायी कमेटी के 162 सदस्य पूर्ण अधिवेशन में उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों की संख्या वैधानिक संख्या के अनुरूप थी।

पूर्ण अधिवेशन में निजी अर्थव्यवस्था संवर्धन कानून के मसौदे के संशोधन पर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की संविधान और कानून समिति की अध्यक्षा शिन छुनयिंग की रिपोर्ट सुनी गई।

चीनी राज्य परिषद ने नागरिक विमानन कानून के संशोधन मसौदे को विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत करने का प्रस्ताव रखा है। राज्य परिषद की ओर से परिवहन मंत्री लियू वेई ने स्पष्टीकरण दिया।

स्थायी कमेटी के इस सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण कार्य चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 14वीं राष्ट्रीय कमेटी के तीसरे पूर्ण अधिवेशन की तैयारी करना है।

सम्मेलन में प्रासंगिक नियुक्ति एवं निष्कासन मामलों की भी समीक्षा की गई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story