अंतरराष्ट्रीय: सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन समाप्त

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन का समापन समारोह सोमवार सुबह नौ बजे पेइचिंग में आयोजित हुआ।

बीजिंग, 10 मार्च (आईएएनएस)। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन का समापन समारोह सोमवार सुबह नौ बजे पेइचिंग में आयोजित हुआ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग समेत पार्टी और सरकार के नेताओं ने इसमें भाग लिया।

समापन समारोह में निम्न प्रस्ताव और रिपोर्ट पारित की गईं, यानी कि स्थायी समिति की कार्य रिपोर्ट के बारे में सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन का प्रस्ताव, सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे पूर्णाधिवेशन के बाद मसौदा कार्य स्थिति की रिपोर्ट के बारे में सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन का प्रस्ताव, सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में मसौदा समीक्षा स्थिति के बारे में सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के मसौदा आयोग की रिपोर्ट और सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन का राजनीतिक प्रस्ताव।

बताया जाता है कि 4 मार्च को सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन का उद्घाटन होने के बाद 34 क्षेत्रों के 2,000 से अधिक सदस्यों ने गहन रूप से विचार-विमर्श किया और सहमति कायम की।

5 मार्च तक कुल 5,890 मसौदे प्रस्तुत किए गए। कार्य नियम के अनुसार, समीक्षा के बाद 5,002 मामले पेश किए गए, 262 मामलों को मिला दिया गया और 626 मामलों को राय और सुझावों में बदल दिया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 March 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story