राजनीति: लखनऊ 'ब्रेकिंग बैरियर्स' सम्मेलन का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, 14 महिला उद्यमियों को सम्मान

लखनऊ, 21 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित 'ब्रेकिंग बैरियर्सः वीमेन इन लीडरशिप एंड एंटरप्रेन्योरशिप' विषयक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 14 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया और महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समावेशन तथा समावेशी भारत के निर्माण पर विस्तृत विचार साझा किए।
राज्यपाल ने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज महिलाएं सभी बाधाओं को पार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केवल उन्हें जागरूक करने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की आवश्यकता है। वह दिन दूर नहीं जब देश के सर्वोच्च पदों पर महिलाएं ही दिखाई देंगी। राज्यपाल ने ग्रामीण पृष्ठभूमि की उन महिलाओं को भी सम्मानित किए जाने की आवश्यकता जताई जो सीमित संसाधनों के बावजूद नवाचार और परिश्रम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। साथ ही उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे ट्रांसजेंडर समुदाय को रोजगार व प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर उनके आत्मनिर्भरता के मार्ग को प्रशस्त करें।
राज्यपाल ने कहा कि ट्रांसजेंडर बच्चों को भी प्रेम, शिक्षा और समान अवसर दिए जाएं, तभी सच्चे अर्थों में 'समावेशी और सशक्त भारत' का निर्माण संभव है। उन्होंने समाज में व्याप्त पूर्वाग्रहों पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि किसी ट्रांसजेंडर शिशु को परिवार अस्वीकार करता है, तो उसे अन्य बच्चों की भांति अनाथालय में समानता के साथ रहने और पढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। सम्मेलन में राज्यपाल ने अपनी विभिन्न पहलों का भी उल्लेख किया, जिनमें आंगनबाड़ियों को विश्वविद्यालयों से जोड़ना, 'केजी टू पीजी' मॉडल और एचपीवी वैक्सीन के लिए बेटियों को गोद लेने की अपील शामिल थी।
उन्होंने बताया कि अब तक 35,000 से अधिक आंगनबाड़ियों में विश्वविद्यालयों और समाज के सहयोग से शिक्षा व पोषण किट भेजी जा चुकी हैं। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक बच्ची को गोद लेकर उसका एचपीवी वैक्सीनेशन सुनिश्चित करे। राज्यपाल ने नशा विरोधी अभियान, आतंकवाद से लड़ाई और युवाओं के संवाद की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए समाज के हर वर्ग से जागरूकता और सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनका वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि एवं विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राज्यपाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में अनेक सामाजिक बाधाओं को पार करते हुए प्रेरक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं के आगे बढ़ने में कोई बैरियर शेष नहीं है। प्रसिद्ध लोकगायिका और पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी ने राज्यपाल को 'नारी शक्ति की जीवंत मिसाल' बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल शिक्षा, राजनीति और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया, बल्कि महिला सशक्तिकरण का सशक्त मॉडल प्रस्तुत किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 7:11 PM IST