चीन ने काओफन-14 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
बीजिंग, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। दक्षिण पश्चिमी चीन में सछ्वान प्रांत स्थित शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट के माध्यम से काओफन-14 नंबर 02 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सुचारू रूप से प्रवेश किया, जिससे यह मिशन पूर्णतः सफल घोषित किया गया।
यह उपग्रह वैश्विक स्तर पर उच्च परिशुद्धता वाले स्टीरियो चित्र प्राप्त करने में सक्षम है। इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर डिजिटल स्थलाकृतिक मानचित्रों का मापन और निर्माण किया जा सकेगा।
साथ ही यह डिजिटल उन्नयन मॉडल, डिजिटल सतह मॉडल और डिजिटल ऑर्थोफोटो जैसे उन्नत उत्पादों के निर्माण में भी उपयोगी रहेगा। इन तकनीकी क्षमताओं के माध्यम से चीन को राष्ट्रीय आर्थिक विकास और रक्षा निर्माण के लिए मजबूत भौगोलिक सूचना सहायता प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च श्रृंखला के वाहक रॉकेटों की 603वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 6:18 PM IST












