हम 14 नवंबर को लोकतंत्र का जश्न मनाएंगे, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे राजीव रंजन
पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए को निशाने पर लेते हुए कहा था कि दो चार दिन बचे हैं, जश्न मनाने दीजिए।
इस पर जवाब देते हुए राजीव रंजन ने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए लोकतंत्र का जश्न मनाएगा।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने कहा कि हम लोग 14 नवंबर को जरूर जश्न मनाएंगे। हमारी सरकार एक बार फिर बिहार में वापसी कर रही है।
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार को कुशासन के अंधेरे में धकेलने और इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा, हम दृढ़ता से खड़े रहने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।
जदयू नेता ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और अगली सरकार में नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे, इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए जदयू नेता ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बेहतरीन रणनीतिकार हैं। वह हर चुनाव के लिए विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हैं और अक्सर पार्टी व गठबंधन के लिए उम्मीद से बेहतर परिणाम हासिल करते रहे हैं। बिहार को लेकर पहले चरण में मतदाताओं के रुझान और मतदान केंद्रों पर महिलाओं द्वारा समर्थित सकारात्मक एजेंडे को देखते हुए उनका आकलन सटीक था।
2010 के विधानसभा चुनावों के परिणामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पहले चरण में महिलाओं ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा जताते हुए बंपर वोटिंग की है, इससे एक चीज तो साफ है कि सरकार वापसी कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2010 में जिस हिसाब से हम लोग जीत कर आए थे, 2025 में 2010 से भी बेहतर परिणाम होंगे। हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2010 से भी बेहतर परिणामों के साथ फिर से सरकार बनाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2025 1:30 PM IST












