राजनीति: भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर 15 अगस्त का जश्न, जवानों ने नेपाल के सुरक्षा बलों को भेंट की मिठाइयां

भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर 15 अगस्त का जश्न, जवानों ने नेपाल के सुरक्षा बलों को भेंट की मिठाइयां
स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी जवानों और पुलिस के अधिकारियों ने नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को मिठाइयां भेंट की और एक दूसरे को बधाई दी।  

महराजगंज, 15 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी जवानों और पुलिस के अधिकारियों ने नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को मिठाइयां भेंट की और एक दूसरे को बधाई दी।  

इस दौरान सीमा पर तैनात पुलिस के जवान देशभक्ति के गीतों पर जमकर थिरके। वही नेपाल के सुरक्षा बलों ने भी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को बधाई दी।

वहीं 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से पंच प्रण का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों व वीर सपूतों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश स्वतंत्र हुआ था। आज का ये अवसर उन महान सपूतों को स्मरण करने के साथ ही उनके संकल्पों के साथ खुद को जोड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। देश आजादी के अमृत काल के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए पंच प्रण से हमें जुड़ना होगा।

गुरुवार को अपने सरकारी आवास में ध्वजारोहण के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश को स्वतंत्रता कोई एक दिन में प्राप्त नहीं हुई थी। वर्षों की गुलामी से मिली आजादी पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है। सत्य-अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये वक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ.भीमराव अंबेडकर व डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा करने का है, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें देश को निर्धारित लक्ष्यों की ओर बढ़ाना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Aug 2024 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story