राष्ट्रीय: टोंक एआई से लैस सीसीटीवी की निगरानी में 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

टोंक  एआई से लैस सीसीटीवी की निगरानी में 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को 19 केंद्रों पर चल रही है। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 15,000 से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

टोंक, 14 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के टोंक जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को 19 केंद्रों पर चल रही है। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 15,000 से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया और परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

राजस्थान में कांस्टेबल के करीब 10 हजार रिक्त पदों पर पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेशभर में की जा रही है। कल भी परीक्षा हुई थी। ड्राइवर और कांस्टेबल के खाली पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है।

खास बात यह है कि अगर परीक्षा के दौरान किसी परीक्षा कक्ष में 5 से ज्यादा लोग एक-साथ पहुंचेंगे तो सिस्टम अपने आप अलर्ट भेजेगा, जिससे नकल को रोका जा सकेगा।

परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ब्लॉक करने के लिए जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही सभी अभ्यार्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री मिल रही है।

वहीं शिक्षकों को सिर्फ कीपैड मोबाइल फोन रखने की अनुमति दी गई है, जिससे परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र के अंदर पुलिसकर्मी तैनात किया गया है जिससे शांतिपूर्वक पूर्वक परीक्षा कराई जा सके।

यह पहली बार हो रहा है जब एआई से लैस सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जा रही है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चौराहों और तिराहों पर परीक्षार्थियों की सहायता के लगाया ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story