राजनीति: राजस्थान विधानसभा में कैमरे को लेकर जोगाराम पटेल बोले, विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

राजस्थान विधानसभा में कैमरे को लेकर जोगाराम पटेल बोले, विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा
राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं इस दौरान प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में लगे कैमरों को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया।

जोधपुर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनता की समस्याएं सुनीं इस दौरान प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में लगे कैमरों को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया।

जोगाराम पटेल ने कहा, "न तो विधानसभा में कैमरे बढ़ाए गए हैं, न ही महिलाओं पर कोई कैमरे लगाए गए हैं। जब से विधानसभा भवन बना हुआ है, तब से कैमरे यहां लगे हुए हैं। समय को देखते हुए बस कुछ नए कैमरे लगाए गए हैं जो हाई डेफिनेशन के हैं और पुराने को निकाल दिया गया है।"

जोगाराम पटेल ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है। इसके बाद भी विपक्ष जिस तरह के आरोप लगातार लगा रहा है, वह निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसी वजह से वे इस तरह के गलत आरोप लगा रहे हैं। अगर विपक्ष इतना ही सही है तो वह विधानसभा के फ्लोर में ऐसे मुद्दे उठाता। वे मुद्दे इतिहास में भी दर्ज होते और उन पर कार्रवाई भी होती।"

जोगाराम पटेल ने आगे कहा कि विपक्ष विधानसभा में जनता के मुद्दे नहीं उठा रहा है। लोगों को गुमराह करने के लिए आरोप लगा रहा है। उनके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा जब-जब चली है, कांग्रेस के बड़े नेता सदन में नहीं आए। कांग्रेस लगातार आपसी फूट के चलते और अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम कर रही है, लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे। जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है।

जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में अनेक मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भजन लाल शर्मा ही विधानसभा में सक्रिय हैं। वे एक-दो दिन छोड़कर हमेशा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेते हैं। मुख्यमंत्री की सक्रियता से विपक्ष परेशान हो गया है और इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष किसी पक्ष का नहीं होता। वह दोनों पक्षों की बात सुनता है। विपक्ष जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगा रहा है, वह गलत है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story