राष्ट्रीय: वाराणसी में महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जितिया व्रत, गंगा घाटों पर उमड़ी सैकड़ों की भीड़

वाराणसी में महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जितिया व्रत, गंगा घाटों पर उमड़ी सैकड़ों की भीड़
संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के साथ रविवार को वाराणसी में सैकड़ों माताओं ने जितिया व्रत रखा। इस अवसर पर शहर के अलग-अलग घाटों और कुंडों पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं एकत्रित हुईं और पूरे विधि-विधान से भगवान जीमूतवाहन की पूजा की।

वाराणसी, 14 सितंबर (आईएएनएस)। संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के साथ रविवार को वाराणसी में सैकड़ों माताओं ने जितिया व्रत रखा। इस अवसर पर शहर के अलग-अलग घाटों और कुंडों पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं एकत्रित हुईं और पूरे विधि-विधान से भगवान जीमूतवाहन की पूजा की।

यह व्रत अष्टमी तिथि को रखा जाता है, जिसमें महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं। इससे एक दिन पहले सप्तमी को 'नहाय-खाय' की परंपरा निभाई जाती है, जहां महिलाएं पवित्र स्नान के बाद सात प्रकार के अनाज से बनी खुरचन खाकर व्रत की तैयारी करती हैं। अष्टमी को सूर्योदय से पहले स्नान करके व्रत का संकल्प लिया जाता है और फिर दिनभर पूजा-पाठ किया जाता है।

बता दें कि जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहते हैं, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण ने अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में मृत​ शिशु को दोबारा जीवित कर ​दिया था। उस शिशु का नाम जीवित्पुत्रिका पड़ा, जो आगे राजा परीक्षित के नाम से लोकप्रिय हुआ। उसी घटना की याद में यह व्रत रखा जाता है।

वाराणसी के लक्ष्मी कुंड, शीतला घाट, महमूरगंज, नागवासुकी मंदिर परिसर सहित कई घाटों पर महिलाओं ने पूजा की। इस दौरान घाटों पर हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली। महिलाएं पूजा की थाली में आठ प्रकार के फल, सिंदूर, चूड़ा, दही, खीरा, केराव और परंपरागत सामग्री लेकर पहुंचीं। पूजा के दौरान जितिया व्रत कथा सुनी गई। कहते हैं कि इस कथा को सुने बिना व्रत अधूरा माना जाता है।

व्रती महिला सरिता ने कहा, ''यह व्रत मैं अपने बेटे की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हूं। यह परंपरा हमारी दादी-नानी के समय से चली आ रही है।''

वहीं, सुनीता ने कहा, ''हमारे बुजुर्ग बताते हैं कि इस व्रत में बड़ी ताकत होती है। यह बच्चों को हर संकट से बचाता है।''

पुजारी पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि व्रती महिलाएं रातभर जागरण करती हैं और पारंपरिक जिउतिया गीत गाती हैं। अगले दिन नवमी तिथि को सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं पारण करती हैं। पारण में मड़ुआ की रोटी, भात और नोनी का साग खाया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story