अंतरराष्ट्रीय: अमेरिका की कार्रवाई पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय का फैसला

बीजिंग, 14 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय ने हाल में चीन के कई संस्थाओं को निर्यात नियंत्रण "इकाई सूची" में जोड़ा।
इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 13 सितंबर को कहा कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सामान्य बनाकर और निर्यात नियंत्रण का दुरुपयोग कर सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी, एयरोस्पेस, व्यापार और लॉजिस्टिक्स आदि क्षेत्रों में कई चीनी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया। अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के बहाने एकतरफावाद और धमकाने की कार्रवाई की। इससे उद्यमों के वैध अधिकारों व हितों को नुकसान पहुंचा और वैश्विक आपूर्ति व औद्योगिक श्रृंखला की सुरक्षा व स्थिरता को कमजोर किया गया। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है।
उधर, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिका ने एकीकृत सर्किट के क्षेत्र में चीन पर कई निषेध और प्रतिबंध लगाए। इन संरक्षणवादी कार्रवाइयों पर चीन के विरुद्ध भेदभाव करने का संदेह है। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है। चीन के विदेश व्यापार कानून के सम्बंधित नियमों के अनुसार चीन ने एकीकृत सर्किट क्षेत्र में चीन के विरुद्ध अमेरिका के कदमों के खिलाफ भेदभाव-विरोधी जांच शुरू करने का निर्णय लिया। बाद में वास्तविक स्थिति के अनुसार अमेरिका के विरुद्ध उचित कदम उठाया जाएगा।
इसके अलावा, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने अमेरिका में उत्पादित सम्बंधित एनालॉग चिप्स के आयात पर एंटी-डंपिंग जांच शुरू करने का फैसला किया। जांच एजेंसी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जांच करेगी। इसके दौरान सभी हितधारकों के अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष निर्णय जांच के परिणाम के अनुसार लिया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 6:05 PM IST